Song Page - Lyrify.me

Lyrify.me

SOLO by KR$NA Lyrics

Genre: rap | Year: 2019

>>verse<1<

Ridin' solo मेरे साथ मे ना कौइ है‌
जो दोस्त बन्ना चाहते दगाबाज भी तो वही है
बातें ये पकाते जैसे पास मै रसोई है
मुझे जो भी लड़की मिली एक रात में ही खोई है
बचपन से ही मेने देखे सपने है
कौन है अनजान कौन मेरे अपने है
कमरे में बंद लिखूं दिल से
बाहर नहीं आया चार दिन से बदले नहीं कपड़े है
मै मगं हुआ गानों में सारे हैरान होके
पूछे कहा था ? सवाल मेहमानों के
मानोगे, मुझको जब जानोगे जन्नोगे मेरे पास नहीं टाइम बहनों के
I don't trust nobody
अगर घास मै है सांप
मेरे पास है लाठी
अगर पत्थर तेरा दिल मेरे हाथ मै कुल्हाड़ी
जिस सांस मै है तारीफ
उसी सांस मै है गाली, इसलिए

>>hook<<
मै राइड करो सोलो
करूंगा मै वो भाई जो भी चाहूंगा
मै राइड करो सोलो
मेरे साथ मै ना कोई अपना साथ मै निभाऊंगा
मै राइड करो सोलो
हक से कमाया, तो फिर हक का ही खाऊंगा
मै राइड करो सोलो
अकेला ही मै आया था अकेला ही मै जाऊंगा

मै राइड करो सोलो
मै राइड करो सु लो लो लो....

>>verse<2<

इनसे बातें करने का नहीं शौक़ मुझे
बच्चे कुछ दोस्त चोड गए, लगा शॉक मुझे
ज़िन्दगी में लगे झटके है बहुत मुझे
तभी भी ना हर माना , था नहीं कभी खौफ मुझे
इतने साल गुजारे मेने करते ये
लेकिन मेरे नाम के आज भी होते चर्चे है
शायद मै किसी तारीफ के ना लायक
शायद मुझे आज भी यहा देख के रैपर थोड़ा जलते है
No shortcuts, करी नही धांधली
12 साल की मेहनत , ना 4 दिन की चंदानी
अंकित और रफ्तार उन्हें प्यार
मेने ग्रैंड करी ज़िन्दगी भर सिर्फ पिछले साल नहीं
गाने हो कमर्शियल करते क्रिटिसाइज ये
वहीं गाली देते जिन्हें कहते तुम भाई थे
टाइम होता मुश्किल , बुजदिल ना होते साइड पे
पर अपनी नजर रखते तुम्हारी कमाई पे
इसलिए
>>hook<<

मै राइड करो सोलो
करूंगा मै वो भाई जो भी चाहूंगा
मै राइड करो सोलो
मेरे साथ मै ना कोई अपना साथ मै निभाऊंगा
मै राइड करो सोलो
हक से कमाया, तो फिर हक का ही खाऊंगा
मै राइड करो सोलो
अकेला ही मै आया था अकेला ही मै जाऊंगा

मै राइड करो सोलो
मै राइड करो सु लो लो लो....